Site icon 4PILLAR.NEWS

Hardik Pandya Girlfriend: गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर पैपराजी पर भड़के हार्दिक पंड्या, कहा- ‘हर चीज को कैप्चर…’ 

Hardik Pandya Girlfriend

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का गलत एंगल से वीडियो बनाने पर पैपराजी को खूब लताड़ लगाई है।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या नताशा स्टेंकोविक से तलाक के बाद मॉडल माहिका शर्मा (Hardik Pandya Girlfriend)  को डेट कर रहे है। हार्दिक ने कुछ दिनों पहले ही कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। वहीं अब क्रिकेटर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पैपराजी को खूब लताड़ लगाई है।

हार्दिक ने लगाई पैपराजी की क्लास (Hardik Pandya Girlfriend)

दरअसल माहिका शर्मा बीती रात बांद्रा के एक रेस्टोरेंट पहुंची थी। इस दौरान सीढ़ियों से उतरते हुए पैपराजी ने उनका गलत एंगल से वीडियो शूट कर लिया। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंड्या ने पैपराजी को खूब लताड़ लगाई है।

एक प्राइवेट पल को एक घटिया सनसनी में बदल दिया- हार्दिक

दरअसल हाल ही में हार्दिक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं जानता हूँ कि पब्लिक फिगर होने के नाते हम पर हमेशा लोगों की नजरें बनी रहती है, ये मेरे द्वारा चुनी गई लाइफ का हिस्सा है। लेकिन आज जो हुआ उसने लाइन क्रॉस कर दी। माहिका आराम से बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, जब पैपराजी ने उसे एक ऐसे एंगल से क्लिक किया, जो कोई भी औरत नहीं चाहेगी। एक प्राइवेट पल को एक घटिया सनसनी में बदल दिया।”

महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए…

पंड्या ने आगे लिखा, “ये हैडलाइन्स और किसने क्या क्लिक किया, इसकी बात नहीं है। यह बुनियादी सम्मान की बात है। महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और हर किसी को सीमाओं का अधिकार है। मीडिया के बंधुओं, जो हर दिन कड़ी मेहनत करते है, मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूँ और आपका हमेशा सहयोग करता हूँ। लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया थोड़ा और सावधान रहें। हर चीज को कैप्चर करने और हर एंगल को लेने की कोई जरुरत नहीं है।” Hardik Pandya Girlfriend

यह : Hardik Pandya और Mahika Sharma ने रचाई सगाई? जानें सच्चाई

Exit mobile version