Site icon 4pillar.news

IPL 2020: हार्दिक पंड्या UAE पहुंचकर पत्नी और बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं,फोटो

IPL 2020 संयुक्त अरब एमिरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। आईपीएल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। सभी टीमों के खिलाडी 6 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे

IPL 2020 संयुक्त अरब एमिरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। आईपीएल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। सभी टीमों के खिलाडी 6 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।

इस बार भारत में कोरोना वायरस महामारी को मद्देनजर रखते हुए BCCI ने आईपीएल टूर्नामेंट यूएई में कराने का फैसला लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं। मुंबई इंडियंस की टीम सभी खिलाड़ियों के साथ 6 दिन के क्वारंटाइन में रह रही है। ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे और पत्नी नतासा स्तानकोविक की बहुत याद आने की बात कही है।

हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें दोनों एंजेल्स (पत्नी और बेटे) की बहुत याद आ रही है। हार्दिक की इस तस्वीर पर पत्नी नतासा ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो और उनका बेटा भी उनको बहुत मिस कर रहे हैं।

आपको बता दें,हार्दिक पंड्या ने दुबई के होटल रूम से वीडियो कॉल कर पत्नी और बेटे को देखा। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हार्दिक पंड्या की इस फोटो पर केएल राहुल,युजवेंद्र चहल,मुनाफ पटेल और पंखुड़ी शर्मा ने कमेंट किए हैं। इनके अलावा और भी बहुत लोगों ने हार्दिक द्वारा शेयर की गई फोटो पर कमेंट किए।

गौरतलब है,इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 सितंबर 2020 से हो रही है। आईपीएल के 13 वे सीजन का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस आईपीएल का बहुत बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version