4pillar.news

हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर कर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर कसा तंज,बताया-औरतबाज

सितम्बर 2, 2022 | by

By sharing Hardik Pandya’s photo, Mohammed Shami’s ex-wife Hasin Jahan took a dig at the cricketer, calling him a womanizer.

टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर करते हुए  अपने पूर्व पति पर तंज कसा है। उनकी यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर कर अपने पूर्व पति शमी पर तंज कसा है।

भारत बनाम पाक मैच

टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के लिए हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही है। एशिया कप के पहले मैच में हार्दिक पंड्या की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया। भारत-पाक के बीच खेली गए रोमांचक मैच में हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

हसीन जहां की पोस्ट

पाकिस्तान की हार और भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने खूब टीम इंडिया को खूब बधाइयां दी। इसी कड़ी में मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट से जीत की बाद हसीन जहां ने हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा ,” बधाई ,बहुत बड़ी जीत।  देश को जिताने के लिए हमारे शेरों का धन्यवाद। ये तो होना ही था , देश का रुतबा , देश का गरिमा ईमानदारों देशभक्तों से ही बचती है। न कि अपराधियों और औरतबाजों से। ”

सुपर 4 में टीम इंडिया

इस तरह हसीन जहां ने मोहम्मद शमी का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कसा है। आपको बता दें , एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं। टीम इंडिया अपने पहले दो मैच जीतकर सुपर 4 में जगह बना चुकी है। अब भारतीय टीम को सुपर फोर में तीन मैच खेलने हैं। जिनमे से दो मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ और एक मैच पाकिस्तान या हांगकांग के खिलाफ खेलना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version