4pillar.news

तापसी पन्नू की शादी को लेकर चिंतित है उनके पेरेंट्स, बोले- किसी से भी कर, लेकिन अब शादी कर ले 

जुलाई 8, 2021 | by

Taapsee Pannu’s parents are worried about her marriage, said – do it with anyone, but get married now

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पेरेंट्स उनकी शादी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक के बाद एक दमदार फिल्मों से दर्शको का दिल जीतती हुई आई हैं। उनके काम के चर्चे तो होते ही रहते है लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बात की है। उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि अब उनके पेरेंट्स चाहते है कि में किसी से भी शादी कर लूं।

“कर्ली टेल्स” को दिए एक इंटरव्यू के दौरान तापसी कहती है कि मैं किसी भी ऐसे इंसान से शादी नहीं करूंगी जो मेरे पेरेंट्स को पसंद न हो। तापसी आगे कहती है कि मुझे किसी के भी साथ टाइमपास करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने हमेशा ही इसे इस आधार पर देखा है कि अगर नहीं हो रहा तो मत करो। इसके जवाब में मेरे पेरेंट्स कहते है कि भाई तू करले, बस शादी कर ले, किसी से भी कर लेकिन शादी कर ले। तापसी आगे कहती है उन्हें बस इसी बात की चिंता है कि कहीं मैं शादी ही न करूं।

ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती है तापसी

पहले एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया था कि वो एक मेहनती इंसान से शादी करना चाहती है। तापसी ने कहा था कि मैं खुद मेहनत करके यहां तक पहुंची हूँ। मेरा इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। मैंने खुद मेहनत करके ये सब हासिल किया है। इसलिए मैं ऐसे इंसान से शादी करना चाहूंगी जिसने मेहनत करके अपनी लाइफ में चीजों को पाया हो न की धोखे से किसी से छीनकर।

तापसी के काम के बात करे तो अभी उनकी फिल्म हसीन दिलरुबा रिलीज हुई थी। इसमें तापसी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया । तापसी की आने वाली फिल्में रश्मि राकेट, शाबाश मिट्ठू हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version