Hina Khan: हिना खान और मुनव्वर फारुकी का गाना ‘हल्की हल्की सी’ दो दिन पहले रिलीज हो चूका है। वहीं अब हिना ने इस गाने का BTS वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना इस गाने की शूटिंग के दौरान बारिश में फिसलकर गिर जाती है और…
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के गाना हल्की हल्की सी (Halki Halki Si) को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। रिलीज के बाद से ही ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब हिना ने इस गाने का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग लग गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बिना समय गवाए अपना काम जारी रखा।
हिना खान को लगी चोट
सामने आए वीडियो में हिना खान को बारिश में शूट करते देखा जा सकता है। इस दौरान जैसे ही हिना भागते हुए सीढ़ियों से नीचे आती है तो उनका पैर फिसल जाता है और वे गिर जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया की गिरने से उनकी कमर में काफी चोट लग गई थी और ये अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।
हिना ने बताया कैसी होती है एक्टर की लाइफ
इस वीडियो के कैप्शन में हिना ने बताया कि एक एक्टर की लाइफ कैसी होती है। उन्होंने लिखा, ‘एक एक्टर की लाइफ… हम हर मौसम परिस्थितियों में डिलीवर करने का वादा करते है, चाहे यह प्राकृतिक हो या फिर कृत्रिम। हम समय का सम्मान करते है क्योंकि यह धन भी है और बहुत से लोगों का प्रयास भी, जो समान रूप से मेहनत करते है।’
‘यहां तक कि जब हम गिर जाते है या हमें चोट लग जाती है तब भी हम ये सुनिश्चित करते है कि हम उठे और अपना काम करें। बिना समय बर्बाद किए कार्यक्रम चलता रहना चाहिए। मेरे लिए कमिटमेंट का मतलब यही है। एक एक्टर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि कमिटमेंट होती है। कैमरे के सामने सबसे आगे रहने के लिए, व्यक्ति को खुद को टीम के बाद रखना सीखना होगा।’
फैंस कर रहे तारीफ
चोट लगने के बावजूद भी अपने काम के प्रति हिना की प्रतिबद्धता देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ओएमजी, यह देखने में ही इतना हर्टफुल लग रहा है, आपने ये सब कैसे मैनेज किया।’ एक ने लिखा, ‘ये कितनी मेहनती लड़की है।’ एक ने लिखा, ‘यह देखकर आपके लिए इज्जत और भी बढ़ गई। जिस तरह से दर्द में भी आपने परफॉर्म किया, मतलब हमें एहसास ही नहीं हुआ कि आप दर्द में है। हमें आप पर गर्व है।’