अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही हिना खान मंगलवार देर रात मुंबई लौटी । एयरपोर्ट पर आते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया । इस पर हिना विनम्रता से कहती है ,प्लीज मुझे जाने दो ।
हिना खान ने मंगलवार के दिन अपने पिता को खो दिया । खबरों के मुताबिक उनके पिता का निधन कार्डिक अरेस्ट के कारण हुआ । हिना उस वक्त अपने प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर गयी हुई थी । पिता के निधन के खबर मिलते जैसे ही हिना मुंबई पहुँची ,एयरपोर्ट पर पेपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटोज क्लिक करने लगे । इस पर हिना उन्हें कहती है प्लीज मुझे जाने दो । हिना खान की ये फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं ।
मीडिया पर भड़के विकास गुप्ता : बिग बॉस का हिस्सा रह चुके विकास गुप्ता ने हिना खान का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा — “किसी के पिता का निधन हो गया है और वो आपसे रिक्वेस्ट कर रही है कि मुझे मेरी परिवार के पास जाने दो। फिर भी लोग उनके चेहरे पर लाइट मार रहे है और चिल्ला रहे हैं । मुझे यह सब देखकर बहुत बुरा लग रहा है । भगवान अंकल की आत्मा को शांति दे ।
हिमांशी खुराना ने पोस्ट कर जताया दुःख : टीवी के मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये हिना खान के पिता के मोत पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा,” मीडिया को उनपर थोड़ी सेंस्टिविटी दिखानी चाहिए थी। जिसने अभी अपने पिता को खोया हो और वो उनको बड़ी विनम्रता से बोल रही थी कि उनको जाने दो। लेकिन फिर भी उनको कंटेंट चाहिए। शैमलस एक्ट ।हिना खान के परिवार के प्रति सवेंदना ।”