Site icon 4PILLAR.NEWS

हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Hina Khan Wedding हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रचाई शादी

Hina Khan Wedding

Hina Khan Wedding: अभिनेत्री हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। हाल ही में उन्होंने…

मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। वहीं हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसे देख फैंस स्तब्ध रह गए। दरअसल उन्होंने शादी (Hina Khan Wedding) कर ली है। जी हाँ… हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई है

हिना खान ने रॉकी जायसवाल से की शादी (Hina Khan Wedding)

हाल ही में हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की है। अपनी शादी में इस कपल ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने थे। हिना ने हल्के ग्रीन और पिंक कलर की एक साड़ी पहनी थी। वहीं हाथों में मेहँदी,गले में हार और मांगटीका के साथ वे एकदम परफेक्ट दुल्हन लग रही थी। वहीं रॉकी ने इस दौरान ऑफ़ वाइट कलर का कढ़ाईदार कुर्ता-पायजामा पहना था।

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने बताया कि अब वे अब पति-पत्नी बन  गए है।इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने नए जीवन के लिए सभी से आशीर्वाद माँगा है।

हम पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद चाहते है- हिना

हिना खान ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दो अलग-अलग वर्ल्ड से हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया है। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर रहेगा। हम अपना घर है, अपनी रोशनी है, अपनी उम्मीद है और साथ मिलकर हम सभी मुश्किलों को पार करते है। आज हमारा मिलन प्रेम और कानून में हमेशा के लिए सील हो गया। हम पति-पत्नी के रूप में आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते है।”

सेलेब्रिटीज ने दी हिना और रॉकी को शुभकामनाएँ

वहीं जैस ही हिना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेहद खूबसूरत, बधाई हो। आप सारा प्यार और खुशिया डिजर्व करती है।’ गौहर खान ने लिखा, ‘शादी मुबारक। गॉड ब्लेस।’ शांतनु महेश्वरी लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘वाओ, क्या न्यूज़ है, हिना और रॉकी। आप दोनों को बधाई। आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हूँ। मैं आपके लिए बेहद खुश हूँ।’

जूही परमार ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत, क्या लव स्टोरी है। आप दोनों को एकसाथ आनंदमय जीवन की शुभकामनाएँ।’ वहीं इसके अलावा भी माही विज, भारती सिंह और रुबीना दिलैक सहित कंई एक्टर्स ने उन्हें शादी की शुभकामनाएँ दी है।

Exit mobile version