Site icon www.4Pillar.news

हिटमैन रोहित शर्मा पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद नहीं हारे कोई भी सीरीज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शनिवार रात को Florida में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शनिवार रात को Florida में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

जीता चौथा मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार रात को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंडीज को करारी मात दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों T20I  की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद जब से पूर्ण रूप से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से लेकर अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

सरफराज की बराबरी

हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार आठवीं टी 20 सीरीज जीती है। इसी के साथ बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने शुरूआती 35 मुकाबलों में जीतने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की बराबरी कर ली है।

इससे पहले 35 मैचों में सबसे अधिक मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के नाम था। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने शुरूआती 35 मुकाबलों में से 29 मैचों में पाकिस्तान को जीत दिलवाई थी।

3 मैच हारे

टीम इंडिया की पूर्णकालिक कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा का विनिंग एवरेज 82.85 प्रतिशत है। शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन मैच ही हारे हैं। जिनमें से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे और एक टी 20 मैच हारा है। वहीँ, तीसरा मैच वर्तमान में चल रही वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज में हारा है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार पांच सीरीज में विपक्षी टीमों को हराया है।

वहीँ बात करें विंडीज के खिलाफ चौथे मैच की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 132 रन पर ढेर हो गई।

Exit mobile version