IAS अधिकारी और IPS दुल्हन ने ऑफिस में ही रचाई शादी

IAS ऑफिसर तुषार सिंगला और उनकी पार्टनर IPS अधिकारी नवजोत सिमी की शादी पिछले काफी समय से टलती जा रही थी। ज्यादा व्यस्तता के कारण समय नहीं निकाल पाने की मजबूरी में दोनों ने आईपीएस सिंगला के ऑफिस में ही शादी कर ली।

एक जोड़ा इतना बिजी हैं कि वह शादी के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहा था। ऐसे मैं इस जोड़े ने ग्रैंड शादी करने की बजाय एक दूसरे को हम सफर  बनाने के लिए ऑफिस में हूं शादी रचा ली।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल के उलुबोरिया में एसडीओ तैनात हैं। वही उनकी पार्टनर नवजोत 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है। नवजोत फिलहाल पटना में तैनात है। उनकी शादी पिछले काफी समय से स्थगित होती आ रही थी। क्योंकि दोनों अपनी ड्यूटी के कारण समय नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला के दफ्तर में ही दोनों ने शादी रचा ली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि नवविवाहित जोड़े ने अपने दोस्तों से वादा किया है कि वे जल्दी ही उन्हें शादी की पार्टी देंगे।  लेकिन यह पार्टी 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ही होगी।

आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला और आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी पंजाब के रहने वाले हैं। पिछले काफी समय से दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन शादी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। शादी के लिए नवजोत पटना से बंगाल आई। अपनी ड्यूटी की वजह से दोनों शादी के लिए पंजाब नहीं जा पा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version