क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीमों ने बराबर 241 रन बनाए थे। जिसके बाद सुपर ओवर किया गया। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए थे।
नियम
सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया था। इसके बाद मैच में ज्यादा बॉउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। इसी विवादित नियम के कारण ICC को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट विश्व कप
इस साल जुलाई महीने में हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने 241-241 रन बनाए थे। जिसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए। ये भी पढ़ें :ICC World Cup Final Match: न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता
आईसीसी का बदलाव
मैच टाई रहा। इंग्लैंड को ज्यादा बॉउंड्री के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विजेता घोषित किया गया। आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में दोनों टीमें बराबर रन बनाती हैं तो फिर से सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती है।
आईसीसी की बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि आईसीसी क्रिकेट समिति ,मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनी है।
नए नियम के अनुसार सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाता है। ENG Vs NZ: जानिए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच के बारे में कुछ रोचक तथ्य
टी-20 वर्ल्ड कप
इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि मैच को रोमांचक बनाने के लिए वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।अब ग्रुप स्तर पर भी अगर सुपर ओवर के बाद मैच टाई रहता है तो उसे टाई माना जाएगा।
सेमीफाइनल और फाइनल मैच में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक कोई एक टीम ज्यादा रन बना कर जीत हासिल नहीं कर लेती है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए नियम 14 अक्टूबर 2019 सोमवार से प्रभावी हो गए हैं। जानिए कैसे हुई थी वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरूआत