4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 337704 नए केस दर्ज और 488 मरीजों की मौत

जनवरी 22, 2022 | by

In the last 24 hours, 337704 new cases of corona infection were registered in India and 488 patients died.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले तीन लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 337704 नए केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 22 जनवरी 2022 शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 337704  नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 242676 मरीज रिकवर हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के कारण 488 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2113365 है। अब तक 3630148 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 488884 लोगों की जा जा चुकी है।

वहीँ देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,61,16,60,078 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 10050 हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, कल शुक्रवार के दिन 19,60,954 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए। जिसके बाद शुक्रवार तक 71,34,99,892 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version