Site icon www.4Pillar.news

भारत ने इंग्लैंड को हराकर लगातार छठी बार किया सीरीज पर कब्जा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में रविवार के दिन 7 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार छठी सीरीज जीती है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में रविवार के दिन 7 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार छठी सीरीज जीती है।

भारतीय टीम ने अपने घर में 36 साल से इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज नहीं हारने का सिलसिला कायम रखा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 329 रन का इंग्लैंड के सामने लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 322 रन नौ विकेट पर बनाए और मैच हार गए ।

भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 78 रन, शिखर धवन ने 67 और हार्दिक पांड्या ने 64 रन की शानदार पारी खेली । जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कुरेन ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके।

आपको बता दें इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 1984-85 में 4-1 से एकदिवसीय सीरीज जीती थी । 1992-93 और 2001 -02 में भारत में खेली गई छह छह मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही थी। टीम इंडिया ने साल 2005-06 में अपनी ही धरती पर इंग्लैंड को सात एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 5-1 से मात दी थी ।इसके बाद भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छह एकदिवसीय सीरीज जीती हैं।

भारत और भारत और इंग्लैंड के बीच 1981-82 से लेकर अब तक 103 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं । जिसमें भारत ने 55 मैच जीते वहीं इंग्लैंड की टीम नेत्र 43 मैच जीते । इनमें से तीन मुकाबले बेनतीजा रहे दो मैच टाई हुए।

 

 

Exit mobile version