Site icon 4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2.59 लाख पार और 1761 मरीजों की मौत

देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है । भारत में पिछले पांच दिन से लगातार ढाई लाख से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं।

देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है । भारत में पिछले पांच दिन से लगातार ढाई लाख से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 अप्रैल मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2.59 लाख पार कर गए हैं इसी दौरान 1761 मरीजों की मौत हो चुकी है ।देश में पिछले 24 घंटे में 154761 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

कोरोना रिपोर्ट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश भर में 127129113 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार अब 1 मई 2021 से 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 26,94,14,035 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट यानि आरटी-पीसीआर टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें 15,19,486 सैंपल टेस्ट कल सोमवार के दिन लिए गए हैं ।

Exit mobile version