Site icon 4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.86 लाख पार और 3498 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के नए मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं । भारत पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दज्र हुए हैं ।

भारत में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के नए मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं । भारत पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दज्र हुए हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में COVID19 संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । पुरे देश में पिछले 24 घंटे में 386452 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं । इन्ही 24 घंटों में 3498 मरीजों की कोविड महामारी के कारण मौत हो चुकी है। जबकि 297540 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

कोरोना रिपोर्ट

वहीँ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक पुरे देश में 152245179 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है । बता दें , एक अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इससे पहले 45 से अधिक उम्र वाले या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही थी ।

ये भी पढ़ें,कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,भारत में पिछले 24 घंटे में 3.53 केस और 2812 मरीजों की मौत

वहीँ ,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल 2021 तक 28,63,92,086 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 19,20,107 सैंपल टेस्ट कल गुरुवार के दिन लिए गए हैं ।

Exit mobile version