भारत ने किया जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण,जाने खूबियां
अगस्त 4, 2019 | by pillar
सभी मौसम में, सभी इलाकों में मार करने वाली मिसाइल को एक ट्रक पर लगाया जा सकता है। इस मिसाइल को एक कनस्तर में रखा जा सकता है।
भारत ने ओडिशा के बालासोर रेंज में जमीन से हवा में मार करने वाली missile का सफल परीक्षण किया है। इस अत्याधुनिक मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने भारत की सेना के लिए विकसित किया है। डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया है कि एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल QSRAM का परीक्षण सुबह 11.05 बजे एक ट्रक आधारित लांच यूनिट से किया गया है।
सूत्र ने बताया कि मिसाइल को सभी मौसम और सभी इलाकों में एक ट्रक पर लगाया जा सकता है और इसे एक कनस्तर में रखा जा सकता है। यह मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम से भी लैस है। यह मिसाइल एयर क्राफ्ट जामर राडार के खिलाफ भी मार कर सकती है। मिसाइल में ठोस ईंधन प्रणोदक का उपयोग होता है। इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर तक की है।
Odisha: DRDO (Defence Research and Development Organisation) today successfully flight tested Quick Reaction Surface to Air Missile (QRSAM) air defence system at Balasore flight test range. pic.twitter.com/liVxfeArWl
— ANI (@ANI) August 4, 2019
आपको बता दें ,इससे पहला परीक्षण 4 जुन 2017 इसके बाद 26 फरवरी 2019 में एक दिन में दो ट्रायल किए गए थे। दोनों मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाइयों और स्थितियों से किया गया था।
RELATED POSTS
View all