4pillar.news

इंडियन आर्मी के जवान को TTE ने चलती ट्रेन से धक्का दिया, कटी टांग

नवम्बर 18, 2022 | by

Indian Army soldier pushed by TTE from moving train, leg cut off

Indian Army soldier Sonu pushed from train : बरेली रेलवे स्टेशन पर टिकट विवाद के चलते TTE ने भारतीय सेना के जवान सोनू को चलती ट्रेन से धक्का दिया। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी टीटीई फरार चल रहा है। सैनिक सोनू की दाहिनी टांग कट गई है।

गुरुवार के दिन बरेली रेलवे स्टेशन ( Bareilly railway station ) पर चलती ट्रेन से टिकट निरीक्षक द्वारा धक्का दिए जाने की वजह से भारतीय सेना के जवान की रेलगाड़ी के नीचे आने से टांग कट गई है। यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। गंभीर रूप से घायल फौजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात के बाद TTE फरार चल रहा है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बरेली रेलवे स्टेशन

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी टीटीई फरार चल रहा है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दिया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटी। जब सुपन बोरे नाम के टिकट निरीक्षक ने टिकट को लेकर हुई आपसी बहस के बाद सोनू नाम के सैनिक को चलती ट्रेन से धक्का देकर फेंक दिया। सैनिक सोनू को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दिया गया। धक्का दिए जाने के बाद सोनू चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी  दाहिनी टांग कट गई। जख्मी सैनिक को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

GRP के थाना अध्यक्ष अजित प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी TTE के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फरार टीटीई की तलाश जारी है।

RELATED POSTS

View all

view all