चीन के साथ लगातार जारी सीमा विवाद के चलते केंद्र सरकार ने भारत में दिया टिक टोक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा है। सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया।
लद्दाख गलवान घाटी में 15 जून की रात को भारतीय सेना और चीनी सेना ( PLA ) के बीच LAC विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जिसके बाद दोनों देशों की सीमा पर तनाव जारी है। सरकार की मिली ख़ुफ़िया जानकारी भारत सरकार को सुझाव दिया गया कि चाइनीज ऐप्स नियम और शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं। चाइनीज ऐप्स में उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता को खतरा है।
भारत सरकार की तरफ से जारी एक ब्यान में कहा गया कि मिली ख़ुफ़िया सुचना के अनुसार चाइनीज ऐप्स ,भारत की सुरक्षा ,अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरनाक हैं। यही कारण है ,इन ऐप्स को बन किया जा रहा है। यह फैसला फैसला करोड़ों भारतीयों जे मोबाइल और इंटरनेट के हितों की रक्षा करेगा।
सोमवार के दिन आईटी मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से काफी शिकायतें मिली। जिसमें एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध कुछ ऐप्स यूजर्स के डाटा को चोरी कर रही हैं। डाटा को चोरी करके भारत के बाहर भेज रही हैं।
भारत सरकार ने जिन चाइनीज 59 ऐप्स को बैन किया है ,उनमें से प्रमुख तौर पर टिक टोक (Tik Tok ) PUBG, Helo ,likee , UC Browser , UC News , News Dog , Club Factory .weibo , xender , Kwai ,Baidu Map ,we chat .vigo video ,vault-hide photo wonder ,Vmate, clean master हैं। भारत सरकार द्वारा बैैन की गई सभी ऐप्स के बारे में चित्र में देखें।