Site icon www.4Pillar.news

IPL Auction 2021: राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा सबसे महंगा खिलाड़ी, देखें आईपीएल नीलामी की पूरी लिस्ट

आई पी एल 2021 के खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार के दिन खत्म हो चुकी है। आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रहे। क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।

आई पी एल 2021 के खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार के दिन खत्म हो चुकी है। आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रहे। क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Indian Premier League Auction 2021

आईपीएल ऑक्शन 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड रुपए में खरीदा है । कृष का बेस प्राइस 7500000 रुपए था। इस नीलामी में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की भी नीलामी बेस प्राइस 20 लाख रुपए पर हुई है।

जानिए आईपीएल ऑक्शन 2021 में किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा?

चेन्नई सुपर किंग्स

श्री हरि निशांत भारतीय खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2000000 रुपए में खरीदा इतना ही उनका बेस प्राइस था। चेतेश्वर पुजारा को 400000 में खरीदा उनका भी बेस प्राइस 400000 लाख रुपए था। के भगत वर्मा बेस्ट प्राइस 2000000 बिके उनका बेस प्राइस 20 लाख था। 2000000 में, के गौतमबेस प्राइस 2000000 रुपए बिके।  9.25 करोड रुपए एम हरि शंकर रेड्डी बेस प्राइस ₹2000000 और नीलामी लगी 20 लाख। मोईन अली को सीएसके ने 7 करोड रुपए में खरीदा ।

मुंबई इंडियंस 

न्यूजीलैंड के खिलाडी एडम मिल्न को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा । इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर 20 लाख ,न्यूजलैंड के क्रिकेटर जेम्स निशाम 50 लाख रुपए , दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी मार्को जेनसन 20 लाख ,ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी नाथन कोल्टर नाइल 5 करोड़ रुपए । भारतीय क्रिकेटर पियूष चावला 2.4 करोड़ रुपए में और युद्धवीर चरक की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई ।

राजस्थान रॉयल्स  

आकाश सिंह 20 लाख , चेतन सकारिया 1.2 करोड़ , क्रिष मौरिस 16.25 करोड़ रुपए में ,केसी करियप्पा 20 लाख में बिके , कुलदीप यादव 20 लाख ,इंग्लैंड के खिलाडी लियाम लिविंगस्टोन 75 लाख ,बांग्लादेशी क्रिकेटर एम रहमान एक करोड़ ,शिवम दुबे 4.4 करोड़ रुपए ।

KKR टीम

ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी बेन कटिंग 75 लाख ,हरभजन सिंह 2 करोड़ ,करुण नायर 50 लाख , पवन नेगी 50 लाख , बांग्लादेशी खिलाडी शाकिब अल हसन 3.2 करोड़ रुपए शेल्डन जैक्सन 20 लाख ,वैभव अरोड़ा बीस लाख और वेंकटेश अय्यर की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है ।

PK टीम

डेविड मलान (इंग्लैंड ) 1.5 करोड़ , फेबियन एलन (वेस्ट इंडीज ) 75 लाख , जलज सक्सेना 30 लाख , जाय रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया) 14 करोड़ रुपए ,मोसेस हेनरिक्स ( ऑस्ट्रेलिया ) 4.2 करोड़ रुपए , राइली मेरेडिथ (ऑस्ट्रेलिया) 8 करोड़, सौरभ कुमार 20 लाख , शाहरुख़ खान 5.25 करोड़ रुपए और उतकर्ष सिंह की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है ।

DC टीम के खिलाडी

विष्णु विनोद 20 लाख , उमेश यादव एक करोड़ , टॉम करण (इंग्लैंड) 5.25 करोड़ , स्टीव स्मीथ (ऑस्ट्रेलिया ) 2.2 करोड़ रुपए  सैम बिलिंग्स ( इंग्लैंड ) 2 करोड़ , रिपल पटेल 20 लाख , एम सिद्धार्थ 20 लाख रुपए और लुकमान हुसैन मेरीवाला की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है । 

SRH

जगदीश सूचित 30 लाख , केदार जाधव 2 करोड़ रुपए और मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान ) डेढ़ करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदरबाद द्वारा खरीदे गए । इनके अलावा काफी खिलाडी अनसोल्ड भी रहे हैं ।

 

Exit mobile version