सेलेब्रिटीज के सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है। जिसके जरिए उपभोक्ता अपने दोस्तों को ट्विटर की तरह डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे।
उपभोक्ताओं को इंस्टाग्राम के इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार था। जोकि अब लांच हो गया है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि अब बिना एप खोले उपभोक्ता अपने दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे। कंपनी ने डायरेक्ट मैसेज की सुविधा दी है। जिसके जरिए अब किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को सीधा मैसेज भेजा जा सकेगा।
कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर दी है। कंपनी ने लिखा ,” अब आप डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम डायरेक्ट संदेश प्राप्त कर सकते हैं और भेज सकते हैं। चाहे आप दुनिया में कहीं भी हों। ”
इंस्टाग्राम का ये नया फीचर मोबाइल एप की तरह ही काम करता है। इसमें आप भेजे गए मैसेज का ‘सीन’ स्टेटस भी देख सकते हैं।
संदेश पर दो बार क्लिक करके उसे लाइक भी किया जा सकता है। इस फीचर में व्हाट्सएप की तरह फोटो भी भेज सकते हैं। इसमें ग्रुप बनाने की भी सुविधा है। ट्विटर की तरह इस फीचर में नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ की किया जा सकता है।
RELATED POSTS
View all