4pillar.news

नुसरत जहां की इंस्टाग्राम फोटो खूब हो रही है वायरल, जानिए क्या है मामला

दिसम्बर 20, 2019 | by

Nusrat Jahan’s Instagram photo is getting viral, know what is the matter

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद है नुसरत जहां

बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री है नुसरत जहां

बॉलीवुड अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। उनकी यह फोटो खूब वायरल हो रही है।

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। नुसरत कई बार अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं। ख़ास बात ये है कि उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही हाल ही में नुसरत जहां द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो को लेकर देखने को मिल रहा है। इस फोटो को खुद नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में अभिनेत्री बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दिशा पटानी की ब्लैक बिकनी फोटो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें

 

इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए नुसरत जहां ने कैप्शन में बहुत शानदार बात लिखी है। नुसरत जहां ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा ,” सुंदरता चेहरे में नहीं होती है। सुंदरता दिल की रौशनी में होती है। ” इस फोटो में नुसरत जहां बिलकुल पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हेयर स्टाइल पर पति रणवीर सिंह ने किया बहुत प्यारा कमेंट

आपको बता दें,नुसरत जहां बंगाली अभिनेत्री है। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी से पश्चिम बंगाल की बशीरहाट शीट से चुनाव लड़ा था। नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। नुसरत जहां ने अपने अभिनय की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘शोतरु’ से की थी। उसके बाद उन्होंने ‘खोखा 420’ और ‘लव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version