दोहा में भारतीय महिला एथलीट अनु रानी ने भाला फेंक प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाया है। अनु ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा है।
भारतीय महिला खिलाड़ी Anu Rani ने दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड कायम कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अनु रानी एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भाला फेंक स्पर्धा में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
साल 2014 के एशिया गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अनु रानी ने चैंपियनशिप में सोमवार को खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 2014 में 62.34 मीटर थ्रो किया था ,इस चैंपियनशिप में अनु ने 62.43 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज मंगलवार के दिन होगा।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup Final Match: न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर इंग्लैंड बना विश्व विजेता
इस साल अप्रैल में 23 वीं एशियाई एथेलिटक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अनु रानी ने अपने पहले प्रयास में 57.05 , दूसरे प्रयास में 62.43 और तीसरे प्रयास में 60.50 मीटर का थ्रो किया। 27 वर्षीय अनु रानी ने पटियाला में मार्च महीने में हुए फेडरेशन कप में 62.43 मीटर का थ्रो फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। ये भी पढ़ें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर टी 20 सीरीज पर किया कब्जा