Site icon www.4Pillar.news

पुलिस कांस्टेबल के 2700 पदों पर निकली भर्तियां,जल्द करें आवेदन

पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के 2700  पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। 

पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के 2700  पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन पदों पर पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी या पुलिस की नौकरी का इंतजार कर रहे हों तो  ये आपके काम की खबर है। जम्मू और कश्मीर पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार सिपाही के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। पुलिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार पुरुष और महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस विभाग की तरफ से कुल 2700 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1350 और महिला उम्मीदवारों के लिए 1350 पद रखे गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया

सिपाही पद पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन करने का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप फार्म भर सकते हैं। फार्म भरते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 300 रूपये है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करते समय आवश्यक विवरण सही से भरने होंगे और सभी स्कैन किए हुए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट आकार की फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर भी आवेदन पत्र भरते समय अपलोड करने होंगे। फार्म भरने से पहले इन चीजों को तैयार रख ले।

योग्यता

इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो और अधिकतम 28 वर्ष हो।  किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण से गुजरना होगा। जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 1900 अब संशोधित 19900-63200 और भत्ता दिया जाएगा।

Exit mobile version