Site icon 4pillar.news

Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक 

Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Merry Christmas: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। बता दे कि इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है।

Merry Christmas Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बीते दिन अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं अपने बर्थडे के एक दिन बाद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया है। दरअसल मेकर्स ने कैटरीना की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएँगे। बता दे कि इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है।

इस दिन रिलीज होगी कैटरीना-विजय की Merry Christmas

दरअसल हाल ही में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म Merry Christmas के दो पोस्टर रिलीज किए गए है। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मेकर्स ने मैरी क्रिसमस के जो पोस्टर शेयर किए है उसमें से एक पोस्टर हिंदी भाषा में है जबकि एक तमिल में है। इन पोस्टरर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पुरानी मुंबई की कहानी को बयां करेगी। पोस्टर पर एक टैगलाइन लिखी है कि- ‘रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी ही रंगीन होगी।’

हिंदी और तमिल वर्जन में नजर आएँगे अलग-अलग सितारे

बता दे कि मैरी क्रिसमस के हिंदी और तमिल वर्जन में अलग-अलग सितारे नजर आएँगे। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति इस फिल्म के दोनों वर्जन में नजर आएँगे जबकि सपोर्टिंग कलाकार अलग-अलग होंगे। हिंदी वर्जन में जहां संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कानन, टीनू आनंद है वहीं तमिल में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा,केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स सपोर्टिंग रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म में एक चाइल्ड एक्ट्रेस परी को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। वहीं राधिका आप्टे और अश्विनी कलसेकर कैमियो रोल में नजर आएँगे।

Exit mobile version