विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। जान के साथ-साथ लोगों के काम धंधे भी चौपट हो गए हैं। कटरीना कैफ ने ऐसे 100 बॉलीवुड डांसर्स की मदद की है जो बेरोजगार हो गए थे।
भारत ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। कोविड महामारी के कारण जहां लोगों की जान जा रही है,वहीं उनके काम धंधे भी बंद हो गए हैं। बॉलीवुड जगत में कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म प्रोडक्शन का काम बंद है। ऐसे में छोटे कलाकारों को खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। कलाकार बेरोजगार होने के कारण भूखों मर रहे हैं। ऐसे में सोनू सूद के नक्शे-कदम पर चलते हुए कटरीना कैफ ने कुछ कलाकारों की मदद की है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने ऐसे सौ डांसर्स की मदद की है जो कोरोना संकट के कारण बेरोजगार हो गए थे। कटरीना कैफ ने इन कलाकारों को छोटा मोटा काम धंधा शुरू करने के लिए पैसे दिए हैं।
कटरीना कैफ द्वारा दिए गए पैसों से इन कलाकारों ने मार्किट में खाने के टिफिन बेचना और गली-मौहल्ले में जाकर सब्जी बेचने जैसे छोटे व्यवसाय शुरू किए हैं,ताकि वे अपना पालन-पोषण कर सकें।
“कहीं न कहीं हम सभी को अपने करियर में बदलाव करना होगा क्योंकि केवल मुंबई में ही चीजें खराब हो रही हैं जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की राजधानी है।’ कटरीना कैफ ने TOI से कहा। ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस की वजह कटरीना कैफ घर में रहकर बजा रही हैं गिटार,देखें वीडियो