दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट का किया भंडाफोड़, गैंग के सरगना सहित दस लोग गिरफ्तार
जून 2, 2022 | by
दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में चल रहे किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दस लोगों की गिरफ्तारी की है। यह जानकरी DCP बैनीता मैरी ने दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़े किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली के हौज खास में गैरकानूनी रूप से चलाए जा रहे किडनी रैकेट के बारे में गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और दस लोगों को अरेस्ट कर लिया है। साउथ दिल्ली की डीसीपी बैनीता मैरी जयकर ने इस बारे न्यूज़ एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है।
DCP बैनीता मैरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ,” हमने एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हमें 26 तारीख को हौज खास में गैरकानूनी रूप से काम चलने की खबर मिली थी। वहां पर दो लैब में जांच की जाती है और गरीब लोगों की गैरकानूनी तरीके से जांच करवाई जाती है। ”
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा ,” इसी आधार पर हमें पिंटू नाम का एक व्यक्ति मिला। जिसकी वहां गैरकानूनी तरीके से जांच करवाई गई। इसके बाद हमें दो एजेंट के बारे में पता चला। जब जांच प्रक्रिया पूरी हो जाती थी तब पीड़ित को हरियाणा के सोनीपत ले जाया जाता था। सोनीपत में किडनी ट्रांसप्लांट की जाती थी। ”
रैकेट से जुड़े लोग जिन्हे किडनी बेचते थे उनसे 30-40 लाख रूपये लेते थे फिर ये पैसे को आपस में बांट लेते थे। डॉक्टर सौरभ मित्तल और मुख्यारोपी कुलदीप राय सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की आगे की जांच चल रही है। – डीसीपी बैनीता मैरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया।
RELATED POSTS
View all