Site icon 4PILLAR.NEWS

काजल अग्रवाल के गाल पर पति गौतम ने किया Kiss ,एक्ट्रेस ने यूँ दिया रिएक्शन : Photos

Gautam Kitchlu: काजल अग्रवाल के गाल पर पति गौतम ने किया Kiss, फोटो

Gautam Kitchlu: सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति की किसिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं । फैंस को कपल की रोमांटिक तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं ।

Gautam Kitchlu और काजल अग्रवाल की फोटो

साउथ मूवीज से लेकर बॉलीवुड तक सफर तय करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो हैं । इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में दंपति बहुत ही रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं । इंटाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए सिंघम अभिनेत्री ने बड़ा ही प्यारा कैप्शन दिया है । उन्होंने लिखा ,” पति की प्रशंसा में पोस्ट ।” उन्होंने दिल की इमोजी के साथ अपने प्यार का इजहार किया है ।

गौतम किचलू ने काजल को किया किस

इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों में कितना प्यार है । तस्वीरों में गौतम किचलू ,कभी काजल को किस करते हुए तो कभी उनकी आँखों में ऑंखें डालकर प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं । वहीँ काजला अग्रवाल अपने पति की बांहों में लिपटे हुए काफी खुश महसूस कर रही है । प्रशंसक दोनों की प्यारी  फोटोज देखकर काफी खुश हो रहे हैं ।

तस्वीरों में काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू घर की सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं । जहां काजल अग्रवाल को व्हाइट पैंट के साथ गुलाबी टॉप पहने हुए देखा जा सकता है ।। वहीँ गौतम कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं । गौतम सर पर ब्लैक कैप के साथ ग्रे कलर की टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं ।

गौतम कोरोना वायरस संक्रमित

बता दें, हाल ही में काजल और गौतम कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे । जिसके बाद दोनों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था । उसी दौरान काजल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा हुए पति को लाइफ स्पोर्ट सिस्टम बताया था ।

Exit mobile version