यहां जानिए बीएसएनएल जियो और एयरटेल के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में
अप्रैल 3, 2021 | by pillar
आईएसपी कंपनियां बीएसएन जियो और एयरटेल ब्रॉडबैंड के काफी प्लान ऑफर कर रही है। कुछ प्लान 399 रूपये से शुरू होते हैं । कीमत बढ़ने पर प्लान के फायदे भी बढ़ जाते हैं। यहां हम आपको 1000 रूपये के अंदर आने वाले प्लान के बारे में बताएंगे।
बीएसएनएल के प्रीमीयर फाइबर प्लान के तहत 3300 जीबी यानी 3.3 टीबी तक 200 एमबीपीएस स्पीड ऑफर किया जा रहा है। डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाती है । प्लान में डिज्नी होटस्टार प्लस का प्रीमियम मेंबर शिप भी दिया गया है। इस प्लान को प्रमोशनल के तौर पर लांच किया गया था।
जियो फाइबर प्लान 999 रूपये का है। जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस दी जाती है । इसमें 150mbps तक का डाउनलोड और अपलोड स्पीड दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल से अलावा 14 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है। इसमें अमेजन प्राइम , सोनी लाइव, डिजनी प्लस हॉटस्टार ,जी 5, अल्ट बालाजी जैसे ऐप शामिल है।
एयरटेल एक्सट्रीम ₹999 का प्लान है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल ऑफर मिलता है । यह प्लान 200mbps हाई स्पीड के साथ डांटा देता है। इस प्लान में स्ट्रीमिंग zee 5 ,डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम , एयरटेलेक्स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में विंक म्यूजिक का भी एक्सेस दिया गया है।
RELATED POSTS
View all