
5G: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया था। इस मौके पर रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी पर मौजूद रहे। फिलहाल 5जी नेटवर्क देश के प्रमुख शहरों में एक्टिव है। जल्द ही 5G नेटवर्क पुरे देश में शुरू होने वाला है।
5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका
भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं देने का प्लान बना रही हैं। मुंबई , चेन्नई , दिल्ली ,बेंगलोर , हैदराबाद , वाराणसी , नागपुर और सिलीगुड़ी में एयरटेल ने 5जी सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस बारे में एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने जानकारी दी है।
स्मार्टफोन पर सर्विस
अगर आप भी इन आठ शहरों में रहते हैं और अपने स्मार्टफोन पर 5G सर्विस एक्टिवेट करना चाहते हैं, हाई स्पीड का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके पास इनेबल हैंडसेट होना जरूरी है।
यदि आपके पास 5जी इनेबल हैंडसेट है , तो आपको नया सिम ख़रीदने की जरूरत नहीं है। आप अपने सिम कार्ड पर सर्विस खुद एक्टिव कर सकते हैं।
5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका
- सबसे पहले के सेटिंग मेन्यू में जाएं।
- मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें।
- नेटवर्क मोड़ पर टैप करें।
- 5G/4G/3G/2G विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको फोन के स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में 5 G नेटवर्क मोड़ नजर आएगा। इस तरह आप अपने स्मार्टफोन में 5जी की सेटिंग कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सुविधा केवल उन्ही क्षेत्रों में मिलेगी जहां पर 5 जी सर्विस एक्टिव है। इसके अलावा नेटवर्क का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आपको 5G सिम और 5 G मोबाइल फोन लेना होगा। यदि आपका फोन 5 G इनेबल नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते।
Alert! अपने मोबाइल फोन से अभी डिलीट कर दें ये Apps, नहीं तो होगा भारी नुक्सान