4pillar.news

जानिए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ करने का आसान तरीका

मार्च 12, 2021 | by pillar

Know the easy way to turn on and off WhatsApp notifications

आज के दौर में व्हाट्सएप फोटो वीडियो और संदेश भेजने के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म माना जा रहा है । अगर आपके व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं तो आप साधारण सेटिंग में बदलाव करके पॉपअप नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं ।

जब आप फोन बदलते हैं या फिर व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करते हैं तो नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं । नोटिफिकेशन नहीं मिलने से व्हाट्सएप पर जाकर ही संदेश का पता चलता है । इस समस्या के कारण कई बार लोग बार-बार व्हाट्सएप को इंस्टॉल अनइंस्टाल करते रहते हैं । अगर आप फोन में कोई दूसरा काम कर रहे हैं या कोई वीडियो देख रहे हैं तो पॉपअप मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाता है । इसे हटाना पड़ता है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नोटिफिकेशन को हटाने और ऑन करने के लिए क्या विकल्प है।

व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ करने का आसान तरीका

  • पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करें । उसके बाद दाहिने साइड में तीन बिंदु नजर आएंगे। आप को सबसे नीचे वाले विकल्प सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको या नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें ।
  • अब नोटिफिकेशन में आपको पॉपअप नोटिफिकेशन के विकल्प को चुनना है।
  • आपको यहां 4 तरह के विकल्प दिखाई देंगे । जिसमें नो पॉप अप, ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑन , ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑफ और ऑलवेज शो पॉप अप विकल्प है।
  • अब आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी विकल्प क्लिक कर सकते हैं।
  • ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑन में आपको फोन की स्क्रीन ऑन होने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे।
  • ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑफ में आपको स्क्रीन बंद करने या ब्लॉक करने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे और ऑलवेज शो पॉपअप में हमेशा नोटिफिकेशन दिखाई देते रहेंगे।
  • यदि आप पॉपअप मैसेज के नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नो पॉपअप का विकल्प चुनना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all