आज के दौर में व्हाट्सएप फोटो वीडियो और संदेश भेजने के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म माना जा रहा है । अगर आपके व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं तो आप साधारण सेटिंग में बदलाव करके पॉपअप नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं ।
जब आप फोन बदलते हैं या फिर व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करते हैं तो नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं । नोटिफिकेशन नहीं मिलने से व्हाट्सएप पर जाकर ही संदेश का पता चलता है । इस समस्या के कारण कई बार लोग बार-बार व्हाट्सएप को इंस्टॉल अनइंस्टाल करते रहते हैं । अगर आप फोन में कोई दूसरा काम कर रहे हैं या कोई वीडियो देख रहे हैं तो पॉपअप मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाता है । इसे हटाना पड़ता है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नोटिफिकेशन को हटाने और ऑन करने के लिए क्या विकल्प है।
व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ करने का आसान तरीका
- पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करें । उसके बाद दाहिने साइड में तीन बिंदु नजर आएंगे। आप को सबसे नीचे वाले विकल्प सेटिंग पर क्लिक करना है।
- सेटिंग में जाने के बाद आपको या नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें ।
- अब नोटिफिकेशन में आपको पॉपअप नोटिफिकेशन के विकल्प को चुनना है।
- आपको यहां 4 तरह के विकल्प दिखाई देंगे । जिसमें नो पॉप अप, ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑन , ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑफ और ऑलवेज शो पॉप अप विकल्प है।
- अब आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी विकल्प क्लिक कर सकते हैं।
- ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑन में आपको फोन की स्क्रीन ऑन होने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे।
- ओन्ली व्हेन स्क्रीन ऑफ में आपको स्क्रीन बंद करने या ब्लॉक करने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे और ऑलवेज शो पॉपअप में हमेशा नोटिफिकेशन दिखाई देते रहेंगे।
- यदि आप पॉपअप मैसेज के नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नो पॉपअप का विकल्प चुनना होगा।