हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने अपना 54 वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के मौके फैंस ने मन्नत बंगले के बाहर उनसे मिलने के लिए काफी उत्साह दिखाया। जन्मदिन के मौके शाहरुख़ खान द्वारा किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर Shahrukh Khan
बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में 2 नवंबर को शाहरुख़ खान ने अपना 54 वां जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर शाहरुख़ खान ने अपने फैंस से मिलने के लिए अपने बंगले मन्नत के बाहर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था।
Shahrukh Khan का ट्विटर एकाउंट
लेकिन हाल ही में शाहरुख़ खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में शाहरुख़ खान ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं दुनिया का इकलौता इंसान हूं ,जो बूढ़ा होने पर भी खुश हूं। बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पुरे होने पर फैंस ने ऐसे मनाया जश्न
And a very heartfelt Thank u to everyone who is reading this. Every year I feel that this is the most memorable birthday celebrations & every next year all your love makes it bigger & more memorable. I must be the only person in the world who feels happy getting older! Love u all pic.twitter.com/vG5WWVfjGx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 4, 2019
दरअसल, शाहरुख़ खान ने अपने ट्वीट में सभी धन्यवाद देते हुए लिखा ,” उन सभी का तहेदिल से शुक्रिया, जो यह पढ़ रहे हैं। हर साल मुझे यह महसूस होता है कि यह जन्मदिन सबसे खास था और हर साल आप लोगों का प्यार इसे और भी बढ़ा देता है। मैं इस दुनिया में जरूर ऐसा इकलौता इंसान होऊँगा, जो बूढ़ा होने पर भी खुश है। आप सबको ढेर सारा प्यार। ” सलमान खान ने बॉलीवुड में 30 साल पुरे होने पर फैंस के लिए जबरा बात