Inspector Priti Kumari:बिहार के पश्चिम चंपरान जिले के शिकारपुर थाने में तैनात महिला दरोगा को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
Inspector Priti Kumari रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
पश्चिम चंपरान जिले के शिकारपुर थाने में तैनात महिला दरोगा प्रीति कुमारी (Inspector Priti Kumari) और उसके सहयोगी अर्जुन सोनी की निगरानी विभाग ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की शुरुआत तब हुई जब मलदहिया निवासी फिरोज कौशर ने विजिलेंस डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई कि इंस्पेक्टर प्रीति मदद करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है।
निगरानी विभाग ने महिला दरोगा की किया अरेस्ट
सौदा 12000 में तय हुआ और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर अर्जुन और Inspector Priti Kumari को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए।
Inspector Priti Kumari पर आरोप था कि उन्होंने जमीनी विवाद में लाभ पहुंचाने के लिए 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मामला 12 हजार में तय हुआ। उसी दिन विजिलेंस टीम ने प्रीति को उनके निवास से अरेस्ट कर लिया।
रिश्वत ऑडियो टेप हुआ वायरल
गिरफ्तारी के बाद दरोगा प्रीति कुमारी के मोबाइल को खंगाला गया। जिसमें चौंकाने वाला ऑडियो मिला। ऑडियो में उनके और सोनी के बीच फिफ्टी फिफ्टी की हिस्सेदारी की बात निकल का सामने आई है। प्रीति ने कहा कि वह 25 फीसदी की हिस्सेदारी से संतुष्ट नहीं है, उसे 50 प्रतिशत चाहिए।
रिश्वत में मांगी ब्रा पेंटी
50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अलावा महिला Inspector Priti Kumari ने रिश्वत के रूप में ब्रा पेंटी की भी डिमांड की थी। इतना ही नहीं प्रीति कुमारी ने रिश्वत में मटन पार्टी की भी डिमांड की थी।ऑडियो में प्रीति कुमारी कह रही है कि वह स्वादिष्ट मटन खाना चाहती है, जवाब में अर्जुन सोनी जल्द ही ब्रा पेंटी पहुंचाने की बात कहता है। जिसका ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
50 प्रतिशत की हिस्सेदार बनना चाहती थी प्रीति कुमारी
ऑडियो के रिकॉर्डिंग के अनुसार, प्रीति कुमारी केवल रिश्वत तक सीमित नहीं रहना चाहती थी. वह प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में भी शामिल होना चाहती थी। ऑडियों में उनके और अर्जुन सोनी के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी पर चर्चा हो रही थी।
फ़िलहाल, Inspector Priti Kumari और उनका सहयोगी अर्जुन सोनी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि प्रीति ने रिश्वत और प्रॉपर्टी विवादों को सुलझाने की एवज में अब तक कितनी बार रिश्वत ली है।