4pillar.news

कोझीकोड विमान हादसे में शहीद कैप्टेन दीपक साठे को दी गई अंतिम विदाई Video

अगस्त 11, 2020 | by

Last farewell given to martyr Captain Deepak Sathe in Kozhikode plane crash Video

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान के कप्तान दीपक वसंत साठे 18 यात्री अपनी जान गंवा बैठे थे।

कोझीकोड विमान हादसा

दुबई से इंडिया आ रही flight AXB-1344 में 190 यात्री सवार थे। जिनमें से 174 व्यस्क यात्री,10 बच्चे 4 केबिन क्रू और पायलट सवार थे। केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान खराब मौसम और बारिश के कारण प्लेन हवाई पट्टी पर ठीक से लैंड नहीं कर पाया और नजदीकी खाई में जा गिरा। विमान के तीन टुकड़े हो गए।

जैसे फ्लाइट के कप्तान दीपक साठे को आभास हुआ कि विमान को हवाई पट्टी पर उतारना मुश्किल है और हादसा होने वाला है ,उन्होंने विमान के इंजन बंद कर दिए। जिसके कारण प्लेन में आग लगने संभावना कम हुई और कम से कम यात्रियों की जान गई। अगर कप्तान साठे सही समय पर इंजन बंद नहीं करते तो किसी भी यात्री के बचने की संभावना बहुत कम थी। इस हादसे में कैप्टेन दीपक साठे और उनके को-पायलट सहित 18 लोगों की जान चली गई।

कैप्टेन दीपक वसंत साठे

एयर इंडिया ज्वाइन करने से पहले कैप्टेन दीपक वसंत साठे भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद रह चुके हैं। उन्होंने अंबाला में गोल्डन एरो (Golden Arrows) स्क्वाड्रन में सर्विस के दौरान Mig 21 फाइटर विमान भी उड़ाया है। वर्ष 1990 में एक प्लेन हादसे में उनकी जान जाते-जाते बची थी। हालांकि इस हादसे में उनके सर में गंभीर चोटें आई थी और वे 6 महींने तक मिल्ट्री अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट रहे।

कमांडर दीपक साठे की अंतिम विदाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक गाडी में उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ है। इस वीडियो को वायरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। वायरल भयानी ने अंतिम विदाई के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर हुए शहीद के बारे खास जानकारी साझा की है।

RELATED POSTS

View all

view all