लिसीप्रिया कंगूजम ने पेड़ों की कटाई रोकने के लिए सेंट्रल विस्टा साइट पर विरोध प्रदर्शन किया

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के महत्वकांशी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा के विरोध में उतरीं लिसीप्रिया कंगूजम। 9 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ने साइट पर जाकर विरोध जताया ।

भारत की ग्रेटा थंबरग कही जाने वाली लिसीप्रिया कंगूजम प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के विरोध में उतर गई हैं । लिसीप्रिया कंगूजम ने साइट पर जाकर अपना विरोध जताया । उन्होंने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सेंट्रल विस्टा परियोजना का विरोध किया । लिसीप्रिया कंगूजम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें साझा की हैं ।

लिसीप्रिया कंगूजम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,” पेड़ों की कटाई रोकने के लिए सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पर आज का विरोध। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं और हमारे नेता पेड़ों को काटने में व्यस्त हैं। यह अस्वीकार्य है। मैं हमेशा हमारे ग्रह और हमारे भविष्य के विनाश के किसी भी रूप के खिलाफ खड़ा रहूंगी ।”

अपने ट्वीट में पर्यावरण कार्यकर्ता ने साइट की चार तस्वीरें साझा की हैं । जिसमें वह हाथ में प्लेकार्ड लिए हुए खड़ी हुई नजर आ रही हैं ।  इनके प्लेकार्ड पर लिखा हुआ है , ‘ सेंट्रल विस्टा को परियोजना को रोको । पेड़ बचाओ । भारत को ऑक्सीजन की जरूरत है ।’

https://twitter.com/LicypriyaK/status/1392474184136019969

आपको बता दें,9 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगूजम भारत में कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद कर रही है । वह देश भर में ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति कर रही है । इसके लिए उन्होंने केटो इंडिया के जरिए डोनेशन इकट्ठा किया है और इस राशि से वह लोगों की मदद कर रही है ।

लिसीप्रिया कंगूजम इन दिनों कोरोना वायरस महामारी की जंग में लोगों की खूब मदद कर रही है । इसके अलावा उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए एक ट्वीट किया । जिसमें बिहार में गंगा नदी में कोरोना के कारण मारे गए लोगों के शव बहते हुए नजर आ रहे हैं ।

https://twitter.com/LicypriyaK/status/1392313191795855361

पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगूजम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ,” भारत में इस घातक COVID19 संकट के दौरान मौत की गिनती छिपाने के लिए, अधिकारियों ने बिहार में पवित्र गंगा नदी में शवों को फेंक दिया। लोग कह रहे हैं कि ये 150 से भी अधिक हैं ।”

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई