Site icon 4pillar.news

मेजर अनूप मिश्रा ने भारतीय सेना के जवानों को स्नाइपर हमलों से बचाने के लिए बनाई बुलेटप्रूफ जैकेट

Major Anoop Mishra made bulletproof jacket to protect Indian Army soldiers from sniper attacks

फुल बॉडी बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के लिए Major Anoop Mishra को मिला अवॉर्ड।

Major Anoop Mishra ने भारतीय सेना के जवानों को स्नाइपर हमलों से बचाने के लिए फुल बॉडी प्रोटेक्शन बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई।

पूर्ण शरीर की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट को पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में विकसित किया गया है। जैकेट विकसित करने वाले मेजर Anoop Mishra ने बताया कि हमने केवल चार बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की हैं।

सीमा पार से स्नाइपर राइफल से घात लगाकर किए जाने वाले हमलों से भारतीय सेना के जवानों को बचाने के लिए आर्मी के मेजर ने बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। ये जैकेट स्नाइपर राइफल से चलाई जाने वाली गोलियों को प्रभावी ढंग से रोक सकती है। खुद सेना के मेजर ने इस जैकेट को उस समय पहना हुआ था जब उन पर जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान दागी गई।

Major Anoop Mishra के अनुसार इस बुलेटप्रूफ जैकेट पर 10 मीटर की दुरी से किए जाने वाले स्नाइपर हमले का कोई असर नहीं होता है। ये जैकेट स्नाइपर राइफल से दागी जाने वाली गोलियों से पुरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है। ऐसी जैकेट बनाने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

जब Major Anoop Mishra से ये पूछा गया कि ऐसी जैकेट बनाने की जरूरत क्यों पड़ी ? इस पर मेजर मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा,” नियंत्रण रेखा और कश्मीर घाटी में स्नाइपर हमलों को देखते हुए जवानों के पुरे शरीर को सुरक्षा कवच देने की जरूरत महसूस हुई। ” उन्होंने कहा कि इस जैकेट को सेना की तरफ टेस्टिंग पैमाने पर परखा जा चूका है।

Anoop Mishra के इस कदम की सराहना करते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में मेजर को ‘आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सीलेंस’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

Exit mobile version