4pillar.news

मलाइका अरोड़ा ने COVID 19 वैक्सीन की पहली डोज ली,फोटो शेयर कर कहा-मैं इसके योग्य हूँ

अप्रैल 2, 2021 | by pillar

Malaika Arora took the first dose of COVID 19 vaccine, shared the photo and said – I am worthy of it

अमिताभ बच्चन के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत COVID 19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है ।

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है । स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब तक इस खतरनाक महामारी के कारण 163396 मरीजों की जान जा चुकी है । देश भर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 614696 है । कोरोना महामारी के खिलाफ देश भर में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया । तीसरे चरण में नेताओं ,अभिनेताओं के साथ-साथ आम लोग भी कोरोना वैक्सीन ले रहें । इसी कड़ी में बॉलीवुड के सितारे भी वैक्सीन ले रहे हैं । कुछ ही देर पहले मलयका अरोड़ा ने अपनी पहली खुराक लेने की जानकारी दी है ।

मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस की खुराक लेने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी है । मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए यह जानकारी दी है ।उन्होंने लिखा , ” मैंने अपनी कोविड की पहली खुराक ले ली है क्योंकि हम सब इस लड़ाई में साथ हैं ।”

अरोड़ा ने आगे लिखा ,” चलो यौद्धाओ इस वायरस के खिलाफ जंग को जीतना है । जल्द ही अपनी खुराक लेना मत भूलना । हमारे अध्भुत फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश है कि जिन्होंने मुस्कुराते हुए इस जंग को जीतने की कोशिश कर रहे हैं । धन्यवाद ,और हाँ मैं कोरोना वायरस की दवाई लेने के लिए योग्य हूँ ।” बता दें टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 45 वर्ष की उम्र के लोग वैक्सीन ले सकते हैं । मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है ।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version