Site icon www.4Pillar.news

Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर निशाना, बोलीं- नकाब उतर गया

Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर निशाना, बोलीं- नकाब उतर गया

Lok Sabha Election 2024: कलकत्ता हाई कोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय पद से इस्तीफा देकर गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है।

हाल ही में पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई टीवी डिबेट में उनकी पद पर रहते हुए फैसले लेने पर वाद-विवाद देखने को मिल रहा है। जानकारों के अनुसार, पूर्व जज ने केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में फैसले लिए थे। अब बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लोक सभा चुनाव लड़ सकते हैं।

ममता बनर्जी ने साधा पूर्व जज पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व आयोजित एक रैली में पूर्व जज पर निशाना साधते हुए कहा,” एक बीजेपी बाबू बेंच पर बैठे थे। वो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। नकाब उतर गया। ” इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि अगर वह लोक सभा चुनाव लड़ेंगे तो, वह उनकी हार सुनिश्चित करेंगी।

ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर उनके राजनीतिक रूप से पक्षपात पूर्ण फैसलों के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हजारों युवाओं को नौकरियां छीनने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा,” युवा आपको माफ़ नहीं करेंगे। आपके सभी फैसले सवालों के घेरे में हैं। हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे। जनता आपकी हरकतों के लिए जज की भूमिका निभाएगी। ”

बता दें, अभिजीत गंगोपाध्याय उस समय सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने पद पर रहते हुए ममता बनर्जी सरकार की शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं आरोपों की जांच के लिए सीबीआई सहित केंद्रीय जांच एजेंसियों जांच के आदेश दिए थे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी की तारीफ के बाद मोदी सरकार को बताया फेल, ट्विटर पर पेश किया रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी में शामिल हुए अभिजीत गंगोपाध्याय

कलकत्ता उच्च न्यायालय के जज के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व जज ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा,” आज मैंने नए फिल्ड में कदम रखा है। मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर बहुत खुश हूं। मैं पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करूंगा। हमारा उद्देश्य पश्चिम बंगाल से भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस को बाहर करना है। “

Exit mobile version