Site icon 4PILLAR.NEWS

Manu Bhaker, Haryana Elections 2024: मनु भाकर ने वोट डालकर दिया खास संदेश, ECI ने शेयर किया वीडियो

Manu Bhaker vote Haryana Assembly elections

Manu Bhaker ने Haryana Assembly elections के लिए चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डाला। ओलंपिक मेडलिस्ट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोट करने के बाद लोगों को ख़ास संदेश दिया है।

Manu Bhaker, Haryana Assembly elections

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान जारी है। सभी नब्बे सीटों पर 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, इस बार हरियाणा के मतदाताओं की संख्या 20354350 है। जिसमें 1.07 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 95.77 लाख महिला मतदाता हैं। 467 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

Manu Bhaker ने डाला वोट

मतदान के इस पर्व में ओलंपिक मेडलिस्ट, शूटर मनु भाकर ने अपना पहला वोट डाला है। उन्होंने चरखी दादरी के एक पोलिंग सेंटर से फर्स्ट वोटर के तौर पर मतदान किया। मतदान करने के बाद मनु ने मीडिया से बात की।

ये भी पढ़ें, Neeraj Chopra और Manu Bhaker की शादी की संभावना पर शूटर के पिता ने तोड़ी चुप्पी! जानें क्या कहा

मनु भाकर ने हरियाणा के चरखी दादरी से अपने अपने पिता राम किशन और के साथ वोट डाला। मतदान करने के बाद युवा शूटर ने कहा, ” देश का युवा होने के नाते यह  हमारा फर्ज है। हम चुनाव में हिस्सा लें और सबसे योग्य उम्मीदवार को अपना वोट दें। ये छोटे कदम बड़ी सफलता की तरफ जाते हैं। मैंने पहली बार मतदान किया है। ”

Manu Bhaker के पिता का ब्यान

भारतीय निशानेबाज के पिता राम किशन ने मनु भाकर के मतदान करने पर ख़ुशी जताई है। पिता राम किशन ने कहा,” मनु वोटिंग की ब्रांड अंबेसडर है। हम बार मतदान करते हैं। अपने गांव और इलाके के तरक्की के लिए वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। जो वोट नहीं करते, उन्हें सरकार को कोसने का कोई हक नहीं है। ”

ECI ने शेयर किया Manu Bhaker का वीडियो

चुनाव आयोग ने मनु भाकर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें भारतीय महिला निशानेबाज मतदाताओं से वोट करने की अपील करती हुई नजर आ रही है। ECI ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,” ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर ने हरियाणा में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया और साथ ही सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की। ”

मनु भाकर का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

चुनाव आयोग द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में मनु भाकर मतदाताओं से वोट की अपील करती हुई नजर आ रही हैं।

Exit mobile version