Site icon 4PILLAR.NEWS

मरजावां मूवी ने 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की धांसू कमाई

Marjaavaan Movie box office collection

सिद्धार्थ मल्होत्रा ,तारा सुतारिया,रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह स्टारर मरजावां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्यार और बदले की कहानी वाली इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ,तारा सुतारिया,रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह स्टारर Marjaavaan फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लव स्टोरी और बदले की कहानी वाली मरजावां फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ( Marjaavaan Movie box office collection) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन भी शानदार कमाई की है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार मरजावां फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 7.03 करोड़ रुपए , शनिवार के दिन 7.21 करोड़ रुपए, रविवार के दिन 10.18 करोड़ रुपए, सोमवार के दिन 4.15 करोड़ रुपए और मंगलवार के दिन 3.61 करोड़ रुपए की कमाई की है। तरण आदर्श के अनुसार मरजावां फिल्म ने 5 दिन में 32.18 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर ली है। SOTY 2 में काम मिलने पर खुद को खुशकिस्मत समझती है अभिनेत्री तारा सुतारिया

मरजावां फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ,तारा सुतारिया,रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।तारा सुतारिया इस फिल्म में दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही है। जो बोल और सुन नहीं सकती। बटर चिकन की शौक़ीन हैं अनन्या पांडे

Exit mobile version