Monalisa film The Diary of Manipur

Monalisa की फिल्म The Diary of Manipur का टीजर लॉन्च

Monalisa film The Diary of Manipur: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में वायरल होने वाली बंजारन लड़की मोनालिसा की पहली फिल्म  “द डायरी ऑफ़ मणिपुर” टीजर लॉन्च हो गया है।

Monalisa film The Diary of Manipur

महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत कजरारी आंखों और सादगी के कारण वायरल हुई थीं।  प्रयागराज मेले में उनको इतनी प्रसिद्धि मिली कि वे बॉलीवुड तक पहुंच गईं। अब मोनालिसा की पहली बॉलीवुड फिल्म द डायरी ऑफ़ मणिपुर पोस्टर लॉन्च हो गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार के दिन फिल्म का  टीजर जारी किया। फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है। हाल ही में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल और देहरादून में फिल्म के हेलीकॉप्टर सीन शूट किए गए।

मोनालिसा की फिल्म The Diary of Manipur की कहानी

The Diary of Manipur फिल्म की कहानी मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जिसमें हिंसा के बीच एक लव स्टोरी और मोनालिसा को स्ट्रगल करते हुए दिखाया गया है। Monalisa film में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभा रही हैं। वे खुद आर्मी ज्वाइन करना चाहती हैं।

The Diary of Manipur की स्टार कास्ट

  • मोनालिसा भोसले : लीड रोल
  • अमित राव : मुख्य भूमिका
  • अभिषेक त्रिपाठी : को-स्टार
  • दिनेश त्रिवेदी
  • नागेश मिश्र
  • कशिश राजपूत
  • दीपक सुधा
  • विष्णु दुबे
द डायरी ऑफ़ मणिपुर का बजट

फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। जिन्होंने पहले द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल जैसी फ़िल्में बनाई हैं। द डायरी ऑफ़ मणिपुर का बजट 20 करोड़ रुपए है। जिसमें अभिनेत्री मोनालिसा और अन्य कलाकारों की फीस शामिल है।

द डायरी ऑफ़ मणिपुर की शूटिंग लोकेशन

द डायरी ऑफ़ मणिपुर की शूटिंग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो चुकी है। फिल्म के कई सीन लंदन में शूट किए गए। इसके अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, इटावा और मणिपुर में भी फिल्म के कई सीन शूट किए गए। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और अभी भी जारी है।

द डायरी ऑफ़ मणिपुर जब रिलीज होगी ? 

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के निर्देशक और कलाकारों की मौजूदगी में फिल्म का टीजर रिलीज किया है। धामी ने रविवार के दिन पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर लॉन्च के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना बाकि है। अभी द डायरी ऑफ़ मणिपुर की  रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इसी साल यानि 2026 में रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version