Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक 1 लाख 48 हजार से अधिक मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक एक लाख 48 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोनावायरस महामारी के कारण अब तक एक लाख 48 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की 29 दिसंबर मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में पिछले 24 घंटे में 16432 नए कोरोना केस सामने आए हैं।इन्ही 24 घंटे में 252 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।जबकि पिछले एक दिन में 24900 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,02,24,303 हैं।जिनमें से 2,68,581 सक्रिय मामले हैं और अब तक 98,07,569 मरीज कोविड महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 28 दिसंबर 2020 तक 1,48,153 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 28 दिसंबर तक 16,98,01,749 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं,जिनमें से 9,83,695 कोरोना टेस्ट कल किए गए हैं।

बता दें,यूके में कोरोना वायरस का नया वेरियंट पाया गया है। भारत यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों का कोविड 19 के नए वेरियंट का परीक्षण सकारात्मक पाया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच करीब 33 हजार यात्री यूके से भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर पहुंचे हैं। इन सभी यात्रियों का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है।जिनमें से अब तक केवल 114 लोग COVID 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Exit mobile version