Site icon 4pillar.news

कृषि बिल पर बोले भगवंत मान-मौत के वारंट में कोई संशोधन नहीं होता

पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कृषि बिलों को लेकर किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कृषि बिलों को लेकर किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। भगवंत मान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,” मौत के वारंट में कोई संशोधन नहीं होता।सिर्फ वापस लेने से ही जान बचाई जा सकती है।” श्री मान ने ये ट्वीट ऐसे समय पर किया है जब केंद्र सरकार और किसानों संगठनों के बीच 10 बार हुए बैठकें बेनतीजा रही।

गौरतलब है,कृषि कानूनों को खिलाफ किसान पिछले लगभग दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र द्वारा पिछले दिनों पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को सरकार रद्द करे।जबकि केंद्र सरकार और उसके मंत्री इन कानूनों की खूबियां किसानों को बता रहे हैं। हालांकि दसवें दौर की बैठक में केंद्र सरकार ने थोड़ी नरमी दिखाते हुए तीनों कृषि कानूनों को अगले डेढ़ साल तक स्थगित करने की पेशकश की है।जिसको किसान संगठनों ने अस्वीकार कर दिया है।

22 जनवरी शुक्रवार के दिन किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11 वे दौर की बैठक होनी है।

Exit mobile version