पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल विजेता रोशनी कुशल जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उंनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पूर्व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल विजेता रोशनी कुशल जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उंनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की एक एनजीओ अध्यक्ष रोशनी कुशल जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल, साल 2018 में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल और मिसेज इंडिया ग्लैमरस विनर रोशनी कुशल जायसवाल ने वीडियो में बड़े ही मजाकिया ढंग से पीएम मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना की है।

मिसेज इंडिया ग्लैमरस विनर का तंज

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में पूर्व मिसेज इंडिया ग्लैमरस विनर कहती हैं ,” नमस्कार मैं रोशनी कुशल जायसवाल प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र क्योटो से ,नहीं-नहीं स्मार्ट सिटी बनारस से। आइए मैं चाचा (पीएम मोदी ) द्वारा दिखाए गए बड़े-बड़े सपनों की सच्चाई आप सब को बताती हूं। बनारस से क्योटो फेल। मेक इन इंडिया फेल ,डिजिटल इंडिया फेल ,स्मार्ट सिटी फेल ,महिला सुरक्षा फेल ,स्ट्रार्ट अप इंडिया फेल ,स्किल इंडिया फेल ,हर साल 2 करोड़ नौकरियां फेल,जीडीपी फेल बुलेट ट्रेन फेल ,नमामि गंगे फेल,नेपाल दोस्ती फेल ,चाइना आक्रमण फेल ,खाते में 15 लाख फेल। ”

रोशनी कुशल ने आगे कहा ,” इन सारे सपनों का इंतजार भारत की 130 करोड़ जनता करती ही रह गई। और उनके सारे सपने पूरी तरह से फेल हो गए। जो अंधभक्त कांग्रेस के पिछले 70 साल का हिसाब मांगते हैं ,उनकी इन पिछले 6 सालों के बारे में क्या राय है ? कांग्रेस ने भारत को संजो-संजोकर 2014 तक पहुंचाने के लिए 70 साल लगा दिए। लेकिन इस तरीके की बेरोजगारी ,भुखमरी, अपनी धरोहरों को गिरवी रख देना ,जैसे कि रेलवे ,एयरपोर्ट ,लाल किला ऐसे तमाम धरोहर जिनको गिरवी रखा जा चूका है ,अगले चार सालों में कितने गिरवी रखे जाएंगे? इन सारे धरोहरों को गिरवी रखने का रिकॉर्ड बना इन 6 सालों में। ”

रोशनी कुशल जायसवाल का ट्वीट

पीएम केयर फंड में न जाने कितने पैसे आए ,लेकिन किसी का कोई हिसाब नहीं। इस COVID19 महामारी में हमारे देश बच्चों का भविष्य न हो जाए फेल। मैं सरकार से गुजारिश करती हूं की उनके एग्जाम को थोड़े दिन के लिए बेल (छूट दे दी जाए। अपनी राय बताएं। धन्यवाद। ” पूर्व मिसेज इंडिया ने कहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *