Site icon 4PILLAR.NEWS

Mugdha-Ravish Divorce: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर का हुआ तलाक, शादी के 9 साल बाद पति रविश देसाई से अलग हुई राहें 

Mugdha-Ravish Divorce: मुग्धा चापेकर-रविश देसाई का हुआ तलाक

Mugdha-Ravish Divorce: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और उनके एक्टर पति रविश देसाई का तलाक हो गया है। बता दे कि ये कपल शादी के 9 साल बाद अलग हुआ।

कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस शो में प्राची मेहरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर का तलाक हो गया है। मुग्धा शादी के लगभग 9 साल बाद अपने पति रविश देसाई से अलग हो रही है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। दरअसल रविश ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे और मुग्धा पिछले एक साल से अलग रह रहे है।

Mugdha-Ravish Divorce, टूटी मुग्धा-रविश की जोड़ी

दरअसल रविश देसाई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बहुत सोच विचार और चिंतन के बाद बाद मैंने और मुग्धा ने पति-पत्नी के रूप में अलग होकर और अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैंसला किया है। अब एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। हमारी जर्नी साथ में काफी खूबसूरत रही जो प्यार, दोस्ती और इज्जत से भरी हुई थी और ये आगे भी ऐसी ही रहेगी।”

“हम अपने प्यारे फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से रिक्वेस्ट करते है कि इस समय काइंड और सपोर्टिव रहे और हमे ठीक होने के लिए थोड़ी प्राइवेसी दे। कृपया करके किसी भी झूठी कहानियों और स्टेटमेंट्स में विश्वाश न करें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।”

यहाँ देखिए रविश देसाई का पोस्ट

साल 2016 में रचाई थी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुग्धा चापेकर और रविश देसाई की मुलाकात टीवी सीरियल ‘अतरंगी ससुराल’ के सेट पर हुई थी। वहीं इस दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस कपल ने 2 साल की डेटिंग के बाद साल 2016 में मराठी रीती रिवाजों से शादी रचाई थी। वहीं अब शादी के 9 साल बाद ये कपल अलग हो रहा है।

Exit mobile version