आसमान में तारों की भी होती है मौत? नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मार्च 17, 2023 | by
अमरीकी स्पेस एजेंसी NASA ने तारों के जीवन और मौत के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। नासा ने मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर ली है।
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जेम्स वेब टेलिस्कोप की मदद से WR 124 नाम के तारे की तस्वीर ली है। नासा ने तारे के अंत की फोटो ली है, जिसे सुपरनोवा भी कहा जाता है। नासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपरनोवा की रिपोर्ट जारी की है। जिसमे पृथ्वी से 15000 प्रकाश वर्ष दूर यह तारा धनु तारामंडल में स्थित है। इसका वजनसूर्य से 30 गुना ज्यादा है। यह तारा 10 सूरज के बराबर की सामग्री बहा चूका है।
NASA Webb ने पता लगाया,” जैसे ही उत्सर्जित गैस तारे से दूर जाती है और ठंडी होती है, ब्रह्मांडीय धूल बनती है। यह इन्फ्रारेड प्रकाश में चमकती है। ब्रह्मांडीय धूल की उत्पत्ति जो एक सुपरनोवा विस्फोट से बच सकती है, खगोलविदों के लिए कई कारणों से बहुत रुचि रखती है। धूल के आश्रय तारे बनाते हैं, ग्रहों को बनाने में मदद करने के लिए एक साथ इकट्ठा होते हैं और पृथ्वी पर जीवन के निर्माण खंडों सहित अणुओं के बनने और एक साथ टकराने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करते हैं। ”
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, ब्रह्मांडीय धूल में विवरण का अध्ययन करने के लिए नई संभावनाओं को खोलता है। जोकि प्रकाश के इन्फ्रारेड तरंग दैर्ध्य में सबसे अच्छा देखा जाता है।
अंतरिक्ष एजेंसी की रिपोर्ट
तारा, WR 124, नक्षत्र धनु में 15,000 प्रकाश वर्ष दूर है। यह सूर्य के द्रव्यमान का 30 गुना है और अब तक 10 सूर्य के बराबर पदार्थ बहा चुका है। जैसे ही उत्सर्जित गैस तारे से दूर जाती है और ठंडी होती है, ब्रह्मांडीय धूल बनती है और अवरक्त प्रकाश में चमकती है जिसका पता NASA Webb द्वारा लगाया जा सकता है।
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुपरनोवा विस्फोट के बाद जो धूल बचती है वह ब्रह्मांड में मिल जाती है। ब्रह्मांड की सरंचना धूल गैसों से होती है। इसी तरह WR 124 जैसे तारों का अंत एक विस्फोट के साथ होता है।
RELATED POSTS
View all