Site icon 4PILLAR.NEWS

नेहा कक्कड़ के सूफी सॉन्ग पर झूम उठे लोग

Mera Ishq: नेहा कक्कड़ के सूफी सॉन्ग पर झूम उठे लोग

Mera Ishq: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग ‘मेरा इश्क सूफियाना’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नेहा कक्कड़ ने गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Mera Ishq: नेहा कक्कड़ के सूफी सॉन्ग पर झूम उठे लोग Video

छोटी उम्र में सिंगिंग की शुरुआत कर आज बॉलीवुड जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाली नेहा कक्कड़ को अगर टैलेंट का खजाना कहा जाए तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। नेहा कक्कड़ ने चार साल की उम्र में धार्मिक इवेंट में भजन गाने शुरू किए थे। आज की तारीख में नेहा कक्कड़ पंजाबी और हिंदी गानों से अपनी खास पहचान बना चुकी है। उनके एल्बम रिलीज होते रहते हैं। इन सबके इतर नेहा कक्कड़ का एक सूफियाना गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर किया

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर सूफी सॉन्ग वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो सॉन्ग को अब तक 167436 बार देखा जा चूका है और इसे देखने का सिलसिला लगातार जारी है।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने सूफी सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,” मेरा इश्क सूफियाना। ” वीडियो में उनकी आवाज का जादू देखने को मिल रहा है।

इंडियन आइडल

टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 2 में हिस्सा ले चुकी नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में ‘मीराबाई नॉट आउट फिल्म के साथ सिंगिंग की शुरुआत की थी। कॉकटेल फिल्म में उनके ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने को बहुत पसंद किया गया था। इसके अलावा उनके काफी गाने फेमस हुए ,जिनमें ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म में ‘दिलबर सॉन्ग’ ने खूब ख्याति प्राप्त की थी।

Exit mobile version