Neha Kakkar का एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है । जिसमें नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के फेमस गाने पर शानदार अभिनय करती नजर आ रही हैं ।
Neha Kakkar का वीडियो
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में ‘नेहु’ जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है । नेहा कक्कड़ वीडियो में अपने भाई टोनी कक्कड़ के प्रसिद्ध गाने ‘Goa Beach’ पर थिरकती,इठलाती हुई नजर आ रही हैं ।
Neha Kakkar ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया
Neha Kakkar ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा ,” गोवा में मोरानी और परिवार के लिए शानदार प्रदर्शन रहा । मैं गोवा को काफी मिस कर रही थी । टोनी कक्कड़ और आपकी नेहु का गोवा बीच गाना ।” नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है । नेहु के फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं ।
बता दें नेहा कक्कड़ का एक और गाना ‘मार्जनीय’ 18 मार्च को रिलीज होने जा रहा है । मार्जनीय (Marjaneya) गाना, बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलाइक पर फिल्माया गया है । गाने के निर्देशक राजन बीर हैं । इस गाने का संगीत रजत नागपाल ने दिया है और इसे खुद नेहा कक्कड़ ने गाया है ।