4pillar.news

Video:नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना मैनु पुछदा ही नहीं यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड

दिसम्बर 10, 2019 | by

Video: Neha Kakkar’s latest song ‘Manu Puchda Hi Nahi’ is trending on YouTube

बॉलीवुड सिंगर और डांसर नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट पंजाबी सांग ‘मैनु पुछदा ही नहीं’ हाल ही में रिलीज हुआ है। उनका ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

नेहा कक्कड़ अपने नए गाने में अपने बॉय फ्रेंड से ढेर सारी शिकायतें करती हुई नजर आ रही हैं। इस नए गाने में नेहा कक्कड़हर बार की तरह बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ के चेहरे के भाव और पहनावे को देखकर दर्शक पूछ रहे हैं कि आप इतनी क्यूट कैसे हो ? नेहा कक्कड़ के इस पंजाबी गाने को काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

नेहा कक्कड़ इस नए गाने को देखकर कहा जा रहा है कि किसी भी अच्छे कलाकार का शारीरिक कद कोई मैटर नहीं रखता बल्कि उसकी कला रखती है। अन्य फैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ,” सारे गाने नेहा कक्कड़ को ही मिल रहे हैं और बाकी सिंगर कह रहे हैं ‘कोई मैनु पुछदा ही नहीं। “

नेहा कक्कड़ के इस नए गाने की कामयाबी से उनके फैंस काफी खुश हैं। क्योंकि पिछले दिनों नेहा का कुछ कॉमेडी करने वाले कलाकारों ने नेहा की हाइट को लेकर मजाक उड़ाया था। उनकी हाइट को लेकर किक्कू शारदा और गौरव गेरा ने भद्दे मजाक वाला वीडियो बनाया था।टोनी कक्कड़ के नए गाने ‘बिजली की तार’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

इस वीडियो पर नेहा कक्कड़ के फैंस ने कड़ा विरोध जताया था। वहीँ नेहा ने भी इसे बहुत दुखद बताया था। ऐसे मजाक के बाद भी नेहा के कदम नहीं रुके और न ही नेहा का आत्मविश्वास कम हुआ। इस नए वीडियो के रिलीज होने के बाद नेहा के फैंस उनपर गर्व महसूस कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं नेहा कक्कड़ हमेशा बेस्ट थी और बेस्ट रहेगी।टोनी कक्कड़ का ‘नागिन जैसी कमर हिला’ गाना इंटरनेट पर खूब हो रहा है वायरल,देखें वीडियो

इन दिनों नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आईडल को होस्ट कर रही हैं। इसी शो से नेहा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो के सीजन 2 में नेहा कक्कड़ ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। बाद में इंडियन आइडल के सीजन 10 और 11 में नेहा कक्कड़ ने बतौर जज शो की कुर्सी संभाली है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version