4pillar.news

भारत के इन 7 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट JN.1, केरल में सबसे ज्यादा मामले

दिसम्बर 27, 2023 | by

New variant of Corona virus JN.1 spread in these seven states of India, highest number of cases in Kerala

COVID 19 Latest News: भारत में Corona virus का नया वेरिएंट JN.1 बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। अब तक देश के सात राज्य इसकी चपेट में आए चुके हैं। कोरोना के  सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में अब तक 3096 मामले दर्ज हो चुके हैं।

कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN 1 देश में बहुत तेजी से फैलने लगा है। अब तक पुरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 83 मामले दर्ज हो चुके हैं। कोरोना केनए वेरिएंट JN 1 के  सबसे ज्यादा एक्टिव मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं। कोविड सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाले संघ INSACOG ने ये जानकरी दी है। गुजरात के अलावा गोवा में जेएन के सबसे ज्यादा 18 मामले पाए गए हैं। वहीँ, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7,केरल में 5, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 JN.1 संक्रमित केस मिले हैं।

केरल में सबसे ज्यादा मामले

केरल में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में COVID 19 संक्रमण के 409 केस दर्ज हुए हैं। अब तक पुरे देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4170 केस सामने आए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा केरल में 3096 मामला सामने आए हैं। स्वास्थय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना संकम्रण के 122 एक्टिव केस हैं ,जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है। वहीं , आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोरोना संक्रमण के कारण एक 51 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला सोमकला साँस संबधित बीमारियों से भी जूझ रही थी। महिला की किडनी और शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

भारत में कोरोनावायरस के वेरिएंट XBB.1.5 के मामले बढ़े

गुजरात में क्यों मिले नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले ?

गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के सबसे ज्यादा मामले मिलने का कारण वहां टेस्टिंग बढ़ाया जाना है। वहीं, केरल में अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे जायदा मामले सामने दर्ज किए गए हैं लेकिन राज्य में कोरोना के नए स्वरूप जेएन 1 के केवल पांच मामले दर्ज हुए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version