Site icon www.4Pillar.news

कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारत ने तोडा इटली का रिकॉर्ड, 6642 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236,657 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6642 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने मरने वालों की संख्या 294 है

भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236,657 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6642 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने मरने वालों की संख्या 294 है

देश कोरोना वायरस महामारी का दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन 5 के खत्म होने और अनलॉक 1 के शुरू होने से पहले कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में अब तक 236,657 कोरोना संक्रमण के कुल मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 6642 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है ,जोकि 114072 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9887 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

COVID-19 के नमूनों की जांच की बात करें तो ,भारत में अब तक कुल 4524417 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 137938 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत इटली से भी आगे पहुंच गया है। दुनियाभर में भारत छठे स्थान पर है। कुछ दिन पहले भारत ने कोरोना पॉजिटिव मामलों में चीन को भी पछाड़ दिया था। कोरोना के संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है।

Exit mobile version